परोपकार पर 10 लाइन | 10 Lines on Philanthropy in Hindi | Paropkar par 10 Line ka Nibandh | 2021

 

परोपकार-पर-10-लाइन

परोपकार पर 10 लाइन


  1. परोपकार का हमारे जीवन में बहुत महत्व है।
  2. परोपकार का अर्थ होता है - दूसरों  की भलाई करना।
  3. दूसरों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही परोपकार की श्रेणी में आता है।
  4. प्रकृति के सारे कार्य निःस्वार्थ भाव से दूसरों की भलाई के लिए होते हैं - जैसे पेड़ निःस्वार्थ भाव से हमें फल खिलाता है, नदी पानी पिलाती है, धरती विविध रूप से अन्न देती है, उनमें कोई स्वार्थ नहीं होता।
  5. परोपकार के लिए अपने स्वार्थ का बलिदान करना आवश्यक है।
  6. जिस कार्य में स्वार्थ छिपा हो उसे परोपकार नहीं कहा जा सकता ।
  7. परोपकार से बढ़कर संसार में कोई धर्म नहीं है।
  8. दूसरों को सताने से बढ़कर संसार में कोई पाप नहीं है।
  9. ऋषि दधीचि ने तो परोपकार के लिए अपनी अस्थियाँ तक दान में  दे  दी थी।
  10. संसार में सबसे बड़ा आदमी वही है जो दूसरों की भलाई करता है।

Post a Comment